
Sawan 2021 : अचलेश्वर महादेव मंदिर में तीन बार बदलता है शिवलिंग का रंग
ABP News
सावन माह में शिवालयों और मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, लेकिन अपने चमत्कारिक शक्ति और मान्यताओं के चलते अचलेश्वर महादेव की प्रसिद्धि दूसरों से कहीं अनूठी है.
Sawan 2021 : राजस्थान के धौलपुर स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर की महिमा दूसरे सभी शिव मंदिरों से बिल्कुल अलग है. मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पर चंबल के बीहड़ों के लिए प्रसिद्ध इलाके में स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर को भगवान शंकर के अनूठे शिवलिंग के चलते काफी चर्चा मिल रही है. मान्यता है कि यह देश का इकलौता शिवलिंग है, जो पूरे दिन में खुद से तीन बार रंग बदलता है. सुबह के समय इसका रंग लाल होता है तो दोपहर में केसरिया हो जाता है, इसके बाद दिन ढलते-ढलते शिवलिंग का रंग सांवला और रात तक काला होता जाता है. अब तक कोई भी इस रहस्य की वजह नहीं जान सका है, लेकिन आस्था है कि यह शिवजी की कृपा से ही संभव है.More Related News