SAvsIND: Cheteshwar Pujara, Lungi Ngidi और सेंचुरियन का 4 साल पुराना कनेक्शन, एक बार फिर से हुआ रिपीट
ABP News
चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर बिना खाता खोले लुंगी एंगिडी का शिकार बन गए.
India vs South Africa Cheteshwar Pujara Ducks Lungi Ngidi Centurion Test: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इस दौरान लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी, दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. इस दौरान मयंक 60 रन बनाकर लुंगी एंगिडी की गेंद का शिकार हुए और आउट हो कर पवेलियन लौटे. इसके बाद क्रीज पर पहुंचे चेतेश्वर पुजारा. पुजारा ने एक ही गेंद खेली और रन आउट हो गए. उन्हें बिना खाता खोले पवेलियन लौटना पड़ा. सेंचुरियन में खेले जा रहे इस मुकाबले में चार साल पुराना एक कनेक्शन रिपीट हो गया.
दरअसल साल 2017-18 में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर आई थी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज का दूसरा टेस्ट सेंचुरियन में खेला गया. इस मुकाबले में पुजारा को लुंगी एंगिडी ने पहली ही गेंद पर रन आउट कर दिया. इस वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अब एक बार फिर 2021-22 सीरीज में इसी तरह का नजारा देखने को मिला. पुजारा 26 दिसंबर से शुरू हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसमें भी एंगिडी का बड़ा हाथ रहा. वे एंगिडी की ही गेंद पर कैच आउट हुए हैं. इस तरह चार साल पुराना सेंचुरियन, पुजारा और एंगिडी का कनेक्शन रिपीट हो गया.