
Saving Account खोलने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, कहीं हर छोटी सुविधा का ना देना पड़े चार्ज
ABP News
सभी बचत खातों में एक जैसी सुविधाएं नहीं मिलती हैं और ये बैंक के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. इसलिए आपको अकाउंट खोलने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए.
बचत खाता (Savings Account) लगभग सभी का होता है. इसमें लोग बचत की पूंजी जमा रखते हैं और इस पर ब्याज मिलता है. लेकिन सभी बचत खातों में एक जैसी सुविधाएं नहीं मिलती. सेविंग अकाउंट पर मिलने वाली सुविधाएं बैंक के हिसाब से अलग-अलग होती हैं. इसलिए आपको अकाउंट खोलने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इंटरेस्ट रेटबचत खाता खोलने से पहले इंटरेस्ट रेट का पता करना चाहिए. हालांकि बचत खातों में ब्याज कम मिलता है. लेकिन खाते में पैसे रहने पर ब्याज जुड़ता है. बचत खाता पर मिलने वाली इंटरेस्ट रेट हर बैंक की अलग-अलग हो सकती है. इसलिए आप बैंक के हिसाब से इंटरेस्ट रेट देखकर ही अपना सेविंग अकाउंट खोलें.More Related News