
Saturn Transit 2022 : शनि 30 साल बाद आ रहे हैं अपनी प्रिय राशि में, इन राशि वालों से कह रहे हैं शनि देव, 'स्वागत नहीं करोगे हमारा'
ABP News
Saturn Transit 2022 : कुंभ राशि में 30 साल बाद शनि देव आ रहे हैं. शनि का ये राशि परिवर्तन सभी राशियों को प्रभावित करने जा रहा है. आइए जानते हैं कि आपकी राशि पर शनि गोचर का क्या प्रभाव पड़ने जा रहा है.
Shani Dev , Horoscope , Shani Transit 2022 : कर्मफलदाता शनि देव कुछ ही घंटों के बाद राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. वर्ष 2022 में शनि का यह राशि परिवर्तन बेहद अहम माना जा रहा है. ढाई साल बाद शनि मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. जो शनि की प्रिय राशि है. कुंभ राशि में शनि का गोचर आरंभ होते ही जहां कुछ राशि वालों की मुसीबत बढ़ने वाली हैं, वहीं इन राशियों की किस्मत चमकने वाली है.
मेष राशि (Aries)- मेष राशि वालों को शनि कुछ चीजों में मुश्किले देने जा रहे हैं, इस दौरान कोर्ट कचेहरी के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं. इसलिए सावधानी बरतें. वाद विवाद की स्थिति से बचने का प्रयास करें. किसी से शत्रुता लेने की आवश्यकता नहीं हैं. ये समय संयम और धैर्य के साथ व्यतीत करने का है. धन की बचत करें. कर्ज लेने की स्थिति बन सकती है.