Saturday Remedy: शनिदेव की कृपा पाने के लिए धारण करें इस पेड़ की लकड़ी की माला, पहनते ही नजर आएगा फर्क
ABP News
हिंदू धर्म में पेड़-पौधे को पूजनीय स्थान प्राप्त है. कई पेड़ों में देवी-देवताओं का वास माना गया है. मान्यता है कि इन पेड़-पौधों की नियमानुसार पूजा-अर्चना करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है.
हिंदू धर्म में बहुत से पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिन्हें पूजनीय स्थान प्राप्त है. कई पेड़ों में देवी-देवताओं का वास माना गया है. मान्यता है कि इन पेड़-पौधों की नियमानुसार पूजा-अर्चना करने से देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है. इन्हीं में से एक पेड़ नीम का पेड़ है. नीम के पेड़ को स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना गया है. वहीं, वैदिक ज्योतिष में भी नीम को बहुत परोपकारी और लाभदायक माना गया है.
शास्त्रों में उल्लेख है कि नीम के पेड़ का संबंध शनि और केतु ग्रह से बताया गया है. अगर किसी जातक की कुंडली में इसने में से कोई भी ग्रह कुपित हो जाए, तो वे घर में नीम का पेड़ लगा सकते हैं और उसकी नियमित पूजा करने से ग्रह दोष से मुक्ति मिलती है. वास्तु शास्त्र का मानना है कि नीम की लकड़ी से हवन करने से भी शनिदेव के कुप्रभाव कम होते हैं. वहीं, अगर नीम के पत्तों को नहाने के पानी में डालकर स्नान किया जाए, तो केतु से संबंधित दोष दूर होता है. आइए जानते हैं नीम के पेड़ के इन उपायों के बारे में.