
Saturday Remedies: शनिवार को खिचड़ी खाना क्यों माना जाता है शुभ, शनिदेव से जुड़ा है इसका कारण
Zee News
शनि दोष या साढ़ेसाती के बुरे प्रभाव से बचना है तो आपको शनिवार को खिचड़ी जरूर खानी चाहिए लेकिन किस दाल से बनी खिचड़ी खानी है और शनिवार के दिन किन चीजों का सेवन बिल्कुल नहीं करना है, इस बारे में जानने के लिए यहां पढ़ें.
नई दिल्ली: शनि को सबसे कठोर और क्रूर ग्रहों में से एक माना जाता है (Shani Planet). यही कारण है कि शनिदेव () का नाम सुनते ही अधिकतर लोग भयभीत हो जाते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है शनिदेव को प्रसन्न नहीं किया जा सकता. शनिवार का दिन भगवान शनि का दिन माना जाता है और इस दिन पूजा-पाठ के साथ ही खानपान में कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर भी आप शनिदेव को खुश कर सकते हैं (What to eat on saturday). अगर शनि की कृपा दृष्टि आप पर हो गई तो आपकी पैसे संबंधी सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और हर काम में आपको सफलता भी मिलेगी. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिवार के दिन उड़द दाल की खिचड़ी (Urad dal khichdi) खाना शुभ फलदायी माना जाता है. अगर किसी की कुंडली में शनिदोष है (), साढ़ेसाती या ढैया चल रही है तो शनि से जुड़ी परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए नियमित रूप से हर शनिवार को खिचड़ी खानी चाहिए. ऐसा करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और हर काम में सफलता मिलती है. इसके अलावा शनिवार को काली उड़द दाल की खिचड़ी खाने से जीवन के सभी ग्रह दोष दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को शनिदेव के गुस्से का सामना नहीं करना पड़ता.More Related News