
Saturday Night को करें ये खास काम, पैसों की कभी नहीं होगी कमी, बन जाएंगे धनवान
Zee News
शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी का दिन होता है. हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा करने पर व्यक्ति धनवान बनता है और हमेशा उसकी जिंदगी में धन-समृद्धि बनी रहती है.
नई दिल्ली: धन की देवी मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दीपावली पर की जाने वाली पूजा के अलावा भी कई तरीके होते हैं. इन्हीं में से एक है शुक्रवार के दिन की जाने वाली पूजा. दरअसल, शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी का दिन होता है. यदि इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा पूरे विधि-विधान से करें तो घर में धन-समृद्धि का आगमन होता है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शुक्रवार का दिन शुक्र ग्रह का होता है और शुक्र ग्रह सौंदर्य, ऐश्वर्य, वैभव, कला, संगीत, काम वासना एवं सभी प्रकार के सांसारिक सुखों का कारक माना जाता है. आज जानते हैं कि मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए कौन से उपाय करना चाहिए. - शुक्रवार की रात 9 से 10 बजे के बीच में मां लक्ष्मी की विधिनुसार पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं और जिंदगी में कभी भी पैसे की कमी नहीं होती है.More Related News