
Saryu Nahar National Project: CM योगी बोले- जब मैं पैदा हुआ था तब प्रोजेक्ट हुआ था मंज़ूर, मैं बड़ा हो गया पर ये पूरा नहीं हुआ
ABP News
Saryu Nahar National Project: योगी ने आगे कहा कि इस प्रोजेक्ट में केंद्र और प्रदेश में बीजेपी सरकार ने दिलचस्पी दिखाई और हमारी सरकार आने के बाद परियोजना पूरी हो गई.
Saryu Canal National Project : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूपी के बलरामपुर पहुंचकर लोगों को 9 हजार 800 करोड़ रुपये की लागत में तैयार हुए सरयू-राप्ती मुख्य नहर परियोजना का शुभारंभ किया. पीएम के बटन दबाने के साथ ही सरयू नहर में पानी का संचालन शुरू हो गया. उस मौके पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे.
उद्घाटन के दौरान दिए अपने भाषण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "सरयू नाहर राष्ट्रीय परियोजना को मेरे जन्म के वर्ष 1972 में स्वीकृत किया गया था. मैं बड़ा हुआ लेकिन यह कभी पूरा नहीं हुआ." उन्होंने कहा कि परियोजना के पूरे होने में इतना वक्त केवल इसलिए लगा क्योंकि उस वक्त की सरकार चाहे वो कांग्रेस, सपा या बसपा की रही हो किसी ने इसमें खास रुचि नहीं ली. नतीजतन 40 सालों के बाद भी यह परियोजना आधी से भी कम पूरी हो पाई थी.