Sardar Udham फिल्म के लिए Vicky Kaushal की पीठ हुई जख्मी! फैंस ने चुटकी लेते हुए कहा- Katrina Kaif को दुख होगा
ABP News
विक्की कौशल ने फिल्म सरदार उधम से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके पीठ पर जख्म के निशान देखे जा सकते हैं.
Sardar Udham Movie: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम हाल ही में रिलीज हुई है. फिल्म में विक्की की जबरदस्त एक्टिंग की खूब सराहना की जा रही है. इस बीच विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सरदार उधम से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें उनके पीठ पर जख्म के निशान देखे जा सकते हैं. उनके पीठ पर ढेरों कट व गहरे घाव हैं. पहली नजर में फोटो देख कर डर से किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. लेकिन आपको बता दें कि ये जख्म असली नहीं है बल्कि फिल्म की शूट के लिए विक्की के पीठ पर ये प्रोस्थेटिक मेकअप किया गया है.
भले ही विक्की के पीठ पर जख्म के ये निशान असली न हों लेकिन फैंस उनकी इस फोटो को देख कर परेशान हो गए. कमेंट बॉक्स में सभी विक्की के रोल और फिल्म में किए गए कड़ी मेहनत की काफी तारीफ कर रहे हैं. तो वहीं एक फैंस ने विक्की के इस फोटो पर कमेंट करते हुए कहा कि 'कैटरीना को दुख होगा'.