Sardar Patel Jayanti: सरदार पटेल PM बनते-बनते रह गए... आखिर महात्मा गांधी ने क्यों चुना नेहरू का नाम?
Zee News
Sardar Patel Jayanti 2024: आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है. पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते, लेकिन महात्मा गांधी की इच्छा का सम्मान रखने के लिए उन्होंने अपनी दावेदारी छोड़ दी. आइए, ये पूरा किस्सा जानते हैं.
नई दिल्ली: Sardar Patel Jayanti 2024: अक्सर ये तर्क सुनने को मिलता है कि 1947 में सरदार वल्लभभाई पटेल प्रधानमंत्री बने होते तो देश के हालात कुछ और होते. पटेल के प्रधानमंत्री न बनने की वजह महात्मा गांधी थे. उन्होंने पटेल को PM पद की चाह छोड़ने और जवाहरलाल नेहरू को प्रधानमंत्री बनाने की इच्छा रखी. महात्मा गांधी की इच्छा का सम्मान हुआ, पटेल ने राजी-खुशी प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी छोड़ दी. फिर नेहरू देश के पहले प्रधानमंत्री बने. आज सरदार पटेल की 150वीं जयंती (Sardar Patel Jayanti) है. आइए, जानते हैं कि पटेल PM पद के कितने मजबूत दावेदार थे और महात्मा गांधी ने पटेल को तरजीह क्यों नहीं दी?