![Saraswat Bank Recruitment 2022: सहकारी बैंक में 300 क्लर्क पदों पर जल्द करें आवेदन, 31 दिसंबर है अंतिम तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/e9ec510fee378578eb35ef420ff8e044_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Saraswat Bank Recruitment 2022: सहकारी बैंक में 300 क्लर्क पदों पर जल्द करें आवेदन, 31 दिसंबर है अंतिम तारीख
ABP News
Bank Recruitment: इन पदों के लिए आवेदन करना हो या इनके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करनी हो तो सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
Saraswat Bank Recruitment 2022: बैंक में क्लर्क की नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट. सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने क्लैरिकल कैडर में जूनियर ऑफिसर (मार्केटिंग एण्ड ऑपरेशंस) के 300 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया कल यानी 31 दिसंबर 2021 को समाप्त होने जा रही है. सारस्वत सहकारी बैंक ने कनिष्ठ अधिकारियों के पद पर योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से जूनियर ऑफिसर के कुल 300 पद भरे जाएंगे. इन पदों के लिए आवेदन करना हो या इनके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करनी हो तो दोनों ही कार्यों के लिए आप सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि सारस्वत को ऑपरेटिव बैंक के जूनियर ऑफिसर पदों पर आवेदन 22 दिसंबर 2021 से शुरू हो चुके हैं. यह भी जान लें कि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2021 है. अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें अन्यथा आपके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस रिक्रूटमेंट के माध्यम से कुल 300 पदों को भरा जाएगा.