
Saral Pension Yojana: सिर्फ एक बार पेमेंट और जिंदगी भर मिलेगी पेंशन, प्रीमियम भी मिलेगा वापस
Zee News
Saral Pension Yojana: 1 अप्रैल 2021 से सरल पेंशन योजना की शुरुआत हो चुकी है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को एक स्टैंडर्ड एन्यूटी प्रोडक्ट लाने के लिए कहा था. जिसकी नियम और शर्तें एकसमान, साफ और आसान हों. अब ये प्रोडक्ट बाजार में आ चुका है.
नई दिल्ली: Saral Pension Yojana: 1 अप्रैल 2021 से सरल पेंशन योजना की शुरुआत हो चुकी है. इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने सभी बीमा कंपनियों को एक स्टैंडर्ड एन्यूटी प्रोडक्ट लाने के लिए कहा था. जिसकी नियम और शर्तें एकसमान, साफ और आसान हों. अब ये प्रोडक्ट बाजार में आ चुका है. ये सरल पेंशन प्लान क्या है, और क्यों आपको इसे लेना चाहिए ये हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, बीमा कंपनियां बीमा पॉलिसियों और पेंशन प्लान को अलग-अलग नामों से बेचती हैं. एक आम व्यक्ति इनकी अलग अलग कठिन शर्तों को समझ नहीं पाता, और मिससेलिंग का शिकार भी हो जाता है. इसलिए IRDAI ने एक ऐसा प्रोडक्ट लाने की सोची जिसके नियम, फीचर्स और फायदे हमेशा एक होंगे, चाहे वो कोई भी कंपनी बेचे. इसे ही सरल पेंशन योजना कहा गया है. हालांकि बीमा कंपनियां प्रीमियम अलग अलग चार्ज कर सकती है.More Related News