
Sara Ali Khan Weight Loss: 'टुनटुन का जमाना गया' मां Amrita Singh के कहने पर सारा अली खान ने घटाया था अपना वजन
ABP News
Sara Ali Khan Weight Loss Journey: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में अपनी वेट लॉस जर्नी पर बात की. सारा ने कहा कि मां अमृता के कहने पर उन्होंने अपना वजन कम किया था.
Sara Ali Khan Weight Loss Journey: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) को लेकर सुर्खियों में बनीं हैं. इस फिल्म में वो अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) के साथ दिखाईं देंगी. ये तो हम सब जानते हैं कि सारा बॉलीवुड में आने से पहले बहुत मोटी थी. उनकी वेट लॉस जर्नी किसी बड़े उदाहरण से कम नहीं है. सारा ने हाल ही में इसे लेकर बात की. सारा ने कहा कि उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) ने उन्हें जीवन में दो चीज़े बदलने की सलाह दी थी. उन्होंने कहा कि अगर तुम बॉलीवुड में आना चाहती हो तो सबसे पहले सही तरीके से हेल्दी बनो. उन्होंने कहा कि अब टुनटुन का जमाना चला गया है.
सारा अली खान ने कहा कि उनकी जिन्दगी में नया मोड़ मां की सलाह के बाद ही आया. सारा ने कहा कि जब मैं बहुत हेल्दी थी तो उन्होंने मुझे का बहन टुनटुन का जमाना चला गया है. अगर तुम एक्ट्रेस बनना चाहती हो तो. उन्होंने ये बात बिना बॉडी शेमिंग के मुझे कही. और कहा कि मुझे दूसरे तरीके से यानी रीयल तरीके से फिट रहना है और खुद के लिए पतला होना है. ये वो वक्त था जब उन्होंने मुझे सही आईना दिखाया.