![Sara Ali Khan Confession: स्कूल में जूनियर Ananya Panday को जमकर परेशान करती थीं सारा अली खान, खुद कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/e2ddf52229bd931dffa58ff11dc8604a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sara Ali Khan Confession: स्कूल में जूनियर Ananya Panday को जमकर परेशान करती थीं सारा अली खान, खुद कही ये बात
ABP News
Sara Ali Khan Confession: सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कहा कि उन्होंने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है और अनन्या पांडे (Ananya Panday) उनकी जूनियर हुआ करती थीं.
Sara Ali Khan Ananya Panday Bonding: सारा अली खान (Sara Ali Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'अतरंगी रे' (Atrangi Re) की वजह से चर्चा में हैं. इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी स्कूल लाइफ पर बात की है. सारा ने बताया कि वह और अनन्या पांडे (Ananya Panday) एक ही स्कूल में पढ़ चुकी हैं. सारा ने कहा कि दोनों ने ही मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है और अनन्या उनकी जूनियर हुआ करती थीं.
सारा ने कहा, 'मैं उसे पहले काफी बुली (परेशान) करती थी, ऐसा वो (अनन्या) मानती है और ये सच भी है कि मैंने ऐसा किया है. अनन्या को परेशान करने का सिलसिला अभी भी जारी है. हाल ही में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन को ही ले लीजिए, मैंने चकाचक गाने पर अनन्या को डांस करने के लिए स्टेज पर बुलाया लेकिन वो आने से मना कर रही थी लेकिन मैंने कहा चलो तो उसे आना पड़ा, अनन्या बेहद प्यारी हैं लेकिन इस तरह स्टेज पर डांस के लिए बुलाकर मैंने एक बार फिर उसे परेशान कर दिया.'