Sara Ali Khan ने धरा ये कैसा रूप...डेविल बनकर सभी को डराती हुई आईं नजर, जानें किस पर दिखाई बाजुओं की ताकत
ABP News
Sara Ali Khan Instagram: सारा अली खान अब डेविल रूप में लोगों को डराने की कोशिश कर रही हैं हालांकि वो इस कोशिश में कामयाब होंगी या नहीं ये तो नहीं पता लेकिन इस वीडियो से वो एंटरटेन जरूर कर रही हैं.
Sara Ali Khan Instagram Video: सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक बेहतरीन एक्ट्रेस तो है हीं लेकिन एक्टिंग के अलावा वो सोशल मीडिया के जरिए भी फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं. कभी अपनी वर्क आउट वीडियो से तो कभी रिपोर्टिंग करते हुए. लेकिन ये क्या...इस बार सारा अली खान (Sara Ali Khan) नजर आई हैं डेविल के रूप में जिसे देखकर लोग वाकई डर रहे हैं. इस इंस्टा स्टोरी पर लिखा है - Resting Witch Face. सारा अक्सर अपनी ऐसी फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं.More Related News