Sara Ali Khan ने इंस्टाग्राम पर शेयर की स्कूल की ग्रुप फोटो, फैंस से पूछा- क्या मुझे पहचान सकते हो?
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की. यह तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से उनको पहचानने के लिए भी कहा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी यादें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. सारा ने हाल ही में अपनी एक पुरानी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. यह तस्वीर उनके स्कूल के दिनों की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने फैंस से उनको पहचानने के लिए कहा. सारा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वहीं, सारा के फैंस इसपर खूब चर्चा कर रहे हैं. शनिवार को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी से अपने बचपन की तस्वीर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से उन्हें पहचानने के लिए भी कहा. इस तस्वीर में वह दूसरे बच्चों के साथ बैठी नजर आ रही हैं. हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि यह तस्वीर कहां की है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह तस्वीर उनके स्कूल की हो सकती हैं और वह सबसे नीचे की सीढ़ी पर राइट कॉर्नर में बैठी हैं. हालांकि, सभी के विचार अलग अलग हैं.More Related News