Sara Ali Khan ने अपनी मां Amrita Singh से मिली सबसे अच्छी डेटिंग सलाह का किया खुलासा
ABP News
बॉलीवुड एक्ट्रेस, सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने खुलासा किया कि उनकी मम्मी अमृता सिंह (Amrita Singh) से अब तक की सबसे महत्वपूर्ण डेटिंग सलाह मिली है.
Sara Ali Khan Special Bond With Amrita Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी मां अमृता सिंह के बेहद करीब हैं. खूबसूरत सारा अली खान ने अपने स्टार माता-पिता, अमृता सिंह और सैफ अली खान के नक्शेकदमों पर चलते हुए बॉलीवुड में डेब्यू किया. वहीं, हाल ही में, सारा ने अपनी मां अमृता सिंह से डेटिंग की सबसे अच्छी सलाह पर बात की. डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से एक्टिंग की शुरुआत करने के बाद सारा की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है. सारा अक्सर शेयर करती हैं कि उनकी मां अमृता सिंह उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं. सारा ने एक बार कहा था कि उनकी मां उनकी सबसे प्रमुख आलोचक हैं. हाल ही में, एक इंटरव्यू में, सारा अली खान ने डेटिंग सलाह पर बात की जो उनकी मां अमृता सिंह ने उन्हें दी थी. सारा ने खुलासा किया कि उनकी मां ने उन्हें सिर्फ दूसरे व्यक्ति की खातिर रिश्ते में रहने के बाद खुद को नहीं बदलना सिखाया था.
A post shared by Sara Ali Khan - FanClub (@saaraalikhan95)