
Sara Ali Khan को देखकर कुछ ऐसा करते हैं Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के छोटे लाडले
ABP News
फरवरी महीने में करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. उन्होंने अब तक छोटे नवाब का चेहरा सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है लिहाजा नाम और उन्हें देखने की उत्सुकता फैंस में बनी हुई है.
फरवरी महीने में करीना कपूर(Kareena Kapoor) ने दूसरे बेटे को जन्म दिया. उन्होंने अब तक छोटे नवाब का चेहरा सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है लिहाजा नाम और उन्हें देखने की उत्सुकता फैंस में बनी हुई है. वहीं अब सारा अली खान(Sara Ali Khan) ने सैफ अली खान(Saif Ali Khan) और करीना कपूर(Kareena Kapoor) के छोटे बेटे को लेकर कुछ खास बातें बताई हैं जिन्हें जानने के बाद छोटे नवाब की क्यूटनेस का अंदाजा आप आसानी से लगा पाएंगे. सारा कर चुकी हैं कई बार मुलाकातजब सैफ और करीना के छोटे बेटे का जन्म हुआ तो सारा ढेर सारे गिफ्ट्स लेकर करीना के घर पर स्पॉट हुई थीं. इसके बाद होली पर और वैसे भी कई बार वो करीना कपूर के घर जा चुकी हैं और उनके नन्हें शैतान से मुलाकात कर चुकी हैं. वहीं अब सारा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि करीना के छोटे लाडले क्यूटनेस का खजाना है. जब वो उनसे मिलने गई थीं तो उन्होंने सारा को देखकर प्यारी सी स्माइल दी थी और ये देखकर सारा को भी उन पर खूब प्यार आया था.More Related News