Sapna Choudhary School Life: ऐसी थी सपना चौधरी की स्कूल लाइफ, अपने नाम को इतिहास के पन्नों में दर्ज कराने वाली देसी क्वीन को इस सब्जेक्ट से लगता था डर
ABP News
Sapna Choudhary Struggle: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को अपनी लाइफ में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ा. पिता की मृत्यु ने छोटी सी बच्ची सपना (Sapna Life) की जिंदगी पूरी तरह से बदल कर रख दी.
Sapna Choudhary Revelation On Her School Days: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की जिंदगी काफी मुश्किलों भरी रहीं. आज वो जिस मुकाम पर पहुंच पाई हैं उसके पीछे उनकी मेहनत और स्ट्रगल नहीं है तो क्या है. अब तो दुनियाभर में सपना चौधरी (Sapna Chaoudhary Fan Following) की शानदार फैन-फॉलोइंग देखने को मिलती है. ऐसे में फैंस उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बातें जानने चाहते हैं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Fans) के बहुत से फैंस ये भी जानना चाहते हैं कि उन्होंने कहां तक पढ़ाई की है. क्योंकि कई बार सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने कहा है कि वो इंस्पेक्टर बनना चाहती थी. लेकिन एक घटना ने उनकी लाइफ को पूरी तरह से बदल दिया. सपना चौधरी ने सिर्फ 12वीं तक ही पढ़ाई की है, लेकिन उसके बाद वो इतनी व्यस्त हो गईं कि आगे चाह कर भी नहीं पढ़ पाईं.
एक इंटरव्यू में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने बताया था कि स्कूल लाइफ कैसा था. सपना (Sapna) ने कहा था कि मुझे स्कूल जाने का बहुत क्रेज था लेकिन स्कूल जा नहीं पाती थी. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Study) 7वीं तक रेग्यूलर स्कूल गईं, लेकिन जैसे ही 2008 में वो 8वीं क्लास में गईं तो साल के अंत में उनके पिता का निधन हो गया था. ऐसे में 2009 से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल चुकी थी. रात को शो करने जाया करती थीं और सोचती थीं कि स्कूल में ही सो जाती हूं. सपना (Sapna Revelation) ने बताया कि उन्होंने स्कूल में पढ़ाई कम की लेकिन सोती ज्यादा थीं. सपना की मां थोड़ी सख्त थीं ऐसे में अगर वो सुबह छह बजे भी शो करके आती थीं तो उन्हें स्कूल जाना होता था.