![Sapna Choudhary Revelation: डांस परफॉर्मेंस में आखिर सूट क्यों पहनती हैं सपना चौधरी? देसी क्वीन ने खुद बताई कहानी!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/784fccbb38e298ca102482cba5f98f4c_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sapna Choudhary Revelation: डांस परफॉर्मेंस में आखिर सूट क्यों पहनती हैं सपना चौधरी? देसी क्वीन ने खुद बताई कहानी!
ABP News
Sapna Choudhary Untold Story: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) जितना डांस के लिए मशहूर हैं उतनी ही अपनी बेबाकी के लिए भी. वो किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से राय रखने से बिल्कुल भी पीछे नहीं हटती.
Sapna Choudhary Unknown Facts: सपना चौधरी के स्ट्रगल (Sapna Choudhary Struggle) के बारे में तो हर कोई जानता है. सपना (Sapna) ने बहुत कम उम्र से ही डांस करना शुरू कर दिया था. क्योंकि पिता के निधन के बाद घर का सारा बोझ उनके कंधों पर आ गया था. ऐसे में सपना (Sapna Stage Show) रात में भी स्टेज शो किया करती थीं. साथ ही दिन में पढ़ाई करती थीं. ऐसे में लड़के उनका खूब मजाक भी उड़ाया करते थे. सपना (Sapna Choudhary Interview) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो उन लड़कों की खूब पिटाई किया करती थीं. सपना अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े किस्से फैंस से शेयर करती रहती हैं. लेकिन उनके फैंस के मन में एक बात जानने की हमेशा से इच्छा रहती है और वो ये है कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary Stage Dance) जब स्टेज पर डांस करती हैं तो वो आखिर सूट ही क्यों पहनती हैं.
फैंस ये भी सोचते हैं कि कहीं उन्हें सूट पहनने के लिए किसी ने फोर्स तो नहीं किया. इस सब मुद्दे पर सपना (Sapna Interview) ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद खुलासा किया था. इस बारे में बात करते हुए सपना ने कहा था कि उन्होंने सबसे पहले लहंगा पहना था. लेकिन उन्होंने अपना लहंगा एकदम अलग हटकर बनवाया था. दरअसल सपना (Sapna Choudhary) ने खुद को कवर करके लहंगा बनवाया था लेकिन उनका ये ट्रिक फेल हो गया. सपना का कहना था कि उस दौरान हरियाणा में ऑस्केस्ट्रा में लड़कियां बैकलेस लहंगा पहना करती थीं. ये बाद सपना (Sapna) को अच्छे से समझ में आ गई उनका ये ट्रिक काम नहीं आएगा.