
Sapna Choudhary Debut: सपना चौधरी ने इस सॉन्ग पर किया था डांस डेब्यू, आज भी देसी क्वीन के दिल के करीब है ये गाना!
ABP News
Sapna Choudhary Story: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. जिसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और स्ट्रगल है. सपना (Sapna) का बचपन भी काफी मुश्किलों से भरा रहा है.
Sapna Choudhary Unknown Facts: 'शख्स' तो खुदा ने हम सबको बना दिया, 'शख्सित' खुद से बनाओ तो कुछ बात बने... ये कहावत हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) पर बेहद ही सटीक बैठती है क्योंकि आज उनकी जो शख्सित है वो उन्होंने खुद कमाई है वरना वो भी हमारी और आपकी तरह एक नॉर्मल इंसान ही तो थीं. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को देसी क्वीन बनने के लिए कम पापड़ नहीं बेलने पड़े. उनके इस सफर में कम कठिनाईयां सामने नहीं आईं. लेकिन उनके पास था हौसला और जिद्द कभी ना हार मानने की. यही वजह रही कि आज उनको हंसने और ट्रोल करने वाले वहीं के वहीं रह गए लेकिन सपना (Sapna) अपने सपनों का पंख लगाकर आसमां में उड़ गईं.
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने खुद का एक अलग जहां बनाया जहां बसती हैं वो और उनके फैंस. वैसे तो सपना चौधरी (Sapna Choudhary Interview) ने अपने कई इंटरव्यू में उस मुश्किल दौर और स्ट्रगल का जिक्र किया जिससे वो गुजरीं. लेकिन ये बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि जब सपना (Sapna) ने इस फील्ड में कदम रखा तो किस गाने पर सबसे पहले डांस किया. एक इंटरव्यू में सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने इस बारे में जिक्र करते हुए कहा कि मेरा डोल कुएं में लटके से (Mera Dol Kuye Mein Latke Se) सॉ़न्ग पर उन्होंने सबसे पहले डांस किया था.