
Sapna Choudhary ने पति Veer Sahu के साथ एनिवर्सरी पर फोटो किया शेयर, जानिए क्या लिखा खास
ABP News
Sapna-Veer Love story: वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर सपना ने पति वीर साहू के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.
Sapna Choudhary Wedding Anniversary: पोरस के पापा के साथ वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करती नजर आईं सपना चौधरी. अपनी वेडिंग एनिवर्सरी के खास मौके पर सपना ने पति वीर साहू के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों ही फायर लुक में नजर आ रहे हैं. एक दूसरे की तरफ देखते हुए इनकी इस रोमांटिक तस्वीर में प्यार तो खूब नजर आ रहा है, साथ ही इस तस्वीर में वीर साहू का लुक फैंस को खूब डरा भी रहा है.
लुक की बात बाद में करेंगे, सबसे पहले आपको सपना का मस्त शायरी अंदाज दिखाएंगे. फोटो के साथ सपना ने लंबा चौड़ कैप्शन लिखा है, एक्ट्रेस ने लिखा -लाख़ां दिलां की धड़कन की आज काल हूँ धड़कन मैं कदे कदे कट्ठे दिखां , लोगां कै रड़कन नै... हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी पोरस के पापा ❤️ @veersahuofficial