Sapna Choudhary को पहली नजर में भा गए थे पति वीर साहू, जानिए क्या है दोनों के रिश्ते की खास बातें
ABP News
Sapna Choudhary-Veer Sahu Love Story: हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी मां बनने के बाद से और ज्यादा चर्चा में हैं.
Sapna Choudhary-Veer Sahu Love Story: हरियाणवी डांसर, सिंगर सपना चौधरी कुछ समय पहले ही एक बेटे की मां बनी हैं. लेकिन वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां वो अपने बेटे के साथ अपनी तस्वीर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में सपना ने फैंस को बेटे का नाम बताया था. सपना और उनके पति वीर साहू ने बेटे के नाम पोरस रखा है. वहीं, सपना के करियर के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनकी और वीर साहू की प्रेम कहानी से कम ही लोग वाकिफ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना और वीर साहू ने इसी साल जनवरी में कोर्ट मैरिज की थी. सपना और वीर की शादी की ख़बर किसी को नहीं मिली क्योंकि उसी दौरान एक्ट्रेस के फूफा का देहांत हो गया था, जिसकी वजह से दोनों ने अपनी शादी के जश्न के प्लान को कैंसिल कर दिया था. सपना और वीर लगभग 4 सालों तक रिलेशनशिप में रहे.
A post shared by Sapna Choudhary (@itssapnachoudhary)