
Sapna Chaudhry: क्या आपने देखा सपना चौधरी का व्हाइट-ब्लैक पोल्का डॉट्स साड़ी में दिलकश अंदाज?
ABP News
सपना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर ब्लैक एंड व्हाइट कॉम्बिनेशन के साथ पोल्का डॉट्स साड़ी में फोटो शेयर की है जिसमें उनकी दिलकश अदा को देखकर हर कोई फैन हो गया था
हरियाणवी फोक डासंर सपना चौधरी के डांस ने तो सबको दीवाना बना ही रका है. उनके हरेक शो में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ती है. कई बार तो भीड़ को संभालना तक मुश्किल हो जाता है. लोगों को उनका डांस जितना पसंद है उतना ही उनकी खूबसूरती के फैन हैं. वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फोटो शेयर करती रहती है जो फैंस का खूब पसंद आती है दिलकश अदाओं के फैन हुए लोगMore Related News