Sansad TV: पीएम मोदी ने लॉन्च किया ‘संसद टीवी’, लोकसभा और राज्यसभा टीवी का हुआ विलय
ABP News
लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी के विलय के बाद 'संसद टीवी' ने आकार लिया. संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कपूर ने कहा कि संसद टीवी के गठन की प्रकिया आज से ढाई साल पहले शुरु हुई थी.
Sansad TV: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘संसद टीवी’ को लॉन्च किया. इसी के साथ लोकसभा टीवी और राज्यसभा टीवी का विलय हो गया है और दोनों को मिलाकर संसद टीवी बना है. संसद टीवी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कपूर ने काह कि संसद टीवी के गठन की प्रकिया ढाई साल पहले शुरू हुई थी. सूर्यप्रकाश समिति की सिफारिश के आधार पर संसद टीवी ने आकार लिया.
इस मौके पर पीएम मोदी ने इस विचार को साकार करने वाली टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि आज दूरदर्शन की स्थापना के भी 62 साल पूरे हुए हैं. ये बहुत लंबी यात्रा है. इस यात्रा को सफल बनाने में अनेकों लोगों का योगदान रहा है.
More Related News