Sankashti Chaturthi 2021: 27 जून को आषाढ़ मास की पहली गणेश संकष्टी चतुर्थी है, जानें शुभ मुहूर्त और चंद्र दर्शन का समय
ABP News
27 जून 2021 को संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi) है. इस दिन गणेश जी की पूजा (Deva Shree Ganesha) की जाती है.आषाढ़ मास की पहली संकष्टी चतुर्थी पर विशेष संयोग भी बन रहा है.गणेश संकष्टी चतुर्थी (Ganesha Sankashti Chaturthi) का शुभ मुहूर्त और महत्व, आइए जानते हैं.
Ganesha Sankashti Chaturthi June 2021: पंचांग के अनुसार 27 जून 2021, रविवार का दिन महत्वपूर्ण है. इस दिन विघ्नहर्ता की पूजा का विशेष योग बन रहा है. इस दिन आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है. इस चतुर्थी की तिथि को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है. इस दिन गणपति बप्पा की विधि पूर्वक पूजा करने से जीवन में आनी वाले विघ्न यानि परेशानियां दूर होती हैं. पौराणिक मान्यता के अनुसार आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी को कृष्णपिंगाक्ष भी कहते हैं. इस दिन भगवान गणेश जी के कृष्णपिंगाक्ष अवतार की पूजा की जाती है. कृष्णपिंगाक्ष का अर्थ सांवला, धुआं और नेत्र से है.More Related News