
Sankashti Chaturthi 2021 : जानें कब है संकष्टी चतुर्थी ? और क्यों पूजे जाते हैं इस दिन गजानन
NDTV India
संकष्टी चतुर्थी 2021 : सावन माह में पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी का महत्व काफी ज्यादा माना गया है. मान्यता है कि इस चतुर्थी पर पूजा करने से संतान के सभी कष्ट दूर होते हैं.
संकष्टी चतुर्थी 2021 : हिंदू धर्म में चतुर्थी का महत्व क्या है ये किसी से छिपा नहीं है. इसके साथ गणपति बप्पा की महिमा जुड़ने के बाद चतुर्थी की महत्व और भी ज्यादा बढ़ जाता है. वैसे तो हर माह में दो अलग अलग चतुर्थियां आती हैं. सभी का अपना अलग महत्व है. विघ्नहर्ता से जुड़ने के बाद चतुर्थी को संकट हरने वाला दिन भी माना जाता है. इस दिन पूजा पाठ का अपना अलग ही महत्व होता है. ऐसी ही एक चतुर्थी होती है संकष्टी चतुर्थी, जो साल में कई बार आती है. हालांकि सावन माह में पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी का महत्व काफी ज्यादा माना गया है. मान्यता है कि इस चतुर्थी पर पूजा करने से संतान के सभी कष्ट दूर हो सकते हैं.More Related News