
Sankashti Chaturthi 2021 : गणपति के भक्तों के लिए संकष्टी चतुर्थी पर बन रहें हैं एक नहीं कई विशेष योग
ABP News
Sankashti Chaturthi 2021 : संकष्टी चतुर्थी पर इस बार एक नहीं कई विशेष संयोग बन रहे हैं. जिस कारण बप्पा के भक्तों के लिए साल की अंतिम संकष्टी चतुर्थी बेहद विशेष है.
Sankashti Chaturthi December 2021 : पौष मास की पहली और वर्ष 2021 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी पंचांग के अनुसार 22 दिसंबर 2021 को पड़ रही है. इस दिन कई शुभ योग एक साथ बन रहे हैं. जिस कारण से इस संकष्टी चतुर्थी का महत्व कई गुणा बड़ जाता है. इस दिन क्या विशेष है आइए जानते हैं.
पुष्य नक्षत्र (pushya nakshatra)ज्योतिष शास्त्र और पौराणिक ग्रंथों में पुष्य नक्षत्र को सभी नक्षत्रों का राजा माना गया है. नक्षत्रों की संख्या 27 बताई गई है. पुष्य नक्षत्र को सबसे शुभ नक्षत्रों में से एक माना गया है. इस नक्षत्र में किए गए कार्य शुभ फल प्रदान करते हैं. इसीलिए लोग शुभ और मांगलिक कार्यों को करने के लिए इस नक्षत्र का इंतजार करते हैं.