![Sankashti Chaturthi 2021: कार्तिक मास की संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट और टाइम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/18/d443755e7d3b28bb48bb9068670c8024_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Sankashti Chaturthi 2021: कार्तिक मास की संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें डेट और टाइम
ABP News
Sankashti Chaturthi 2021 Date October: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विशेष माना गया है. इस दिन गणेश जी की पूजा के साथ, करवा चौथ का व्रत भी रखा जाता है.
Sankashti Chaturthi 2021 Date October: संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की विशेष पूजा की जाती है. हिंदू धर्म में ये तिथि गणेश जी को समर्पित है. इस दिन गणेश जी की विशेष पूजा की जाती है. गणेश जी को सभी देवताओं में प्रथम देवता माना गया है. यही कारण है कि शुभ कार्य करने से पहले गणेश जी की स्तुति और स्मरण किया जाता है.
करवा चौथ का व्रत (Sankashti Chaturthi 2021 )हिन्दू कैलेंडर के अनुसार हर माह में दो चतुर्थी पड़ती हैं. कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को विशेष माना गया है. इस तिथि को ही करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. करवा चौथ के व्रत का सुहागिन स्त्रियां पूरे साल इंतजार करती हैं. करवा चौथ का व्रत कठिन व्रतों में से एक माना गया है. स्त्रियां इस व्रत को बिना जल और अन्न को ग्रहण किए हुए पूर्ण करती है. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत पति की लंबी और जीवन सफलता के लिए रखते हैं. इसलिए कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि को महत्वपूर्ण माना जाता है.