Sankashti Chaturthi: आज है संकष्टी चतुर्थी, गणेश जी को खुश करने के लिए करें ये स्तुति और आरती, दूर होंगी विघ्न-बाधाएं
ABP News
Ekdant Sankashti Chaturthi 2021 Date: आज 29 मई को एकदंत संकष्टी चतुर्थी है. इस दिन भगवान गणेश की इस विधि से पूजा करने से उनकी विशेष कृपा होती है.
Ekdant Sankashti Chaturthi 2021 Date Time: पंचांग के अनुसार, आज यानी 29 मई को एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत है. हिंदू धर्म में इस व्रत का विशेष महत्त्व है. यह व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित है. इस तिथि पर व्रत रखकर भगवान गणेश जी की विधि –विधान से पूजा –अर्चना करने से उनकी विशेष कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है. भगवान गणेश की कृपा से उपासक के सभी प्रकार की विघ्न-बाधाएं दूर हो जाती हैं. भगवान गणेश की विशेष कृपा और आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एकदंत संकष्टी चतुर्थी के इस पावन तिथि पर भगवान गणेश की स्तुति और आरती जरूर करें. इसके बाद भगवान गणेशजी को मोदक का भोग लगाएं. रात्रि में चंद्रमा का दर्शन अवश्य करें. क्योंकि चंद्र दर्शन के बाद ही एकदंत संकष्टी चतुर्थी का व्रत पूरा होता है.More Related News