Sanju Samson जीत के बावजूद परेशानी में फंसे, इसलिए लगा है लाखों रुपये का जुर्माना
ABP News
Rajasthan Royals ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ जीत हासिल की. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान से हालांकि ऐसी चूक हुई कि उन्हें अब 12 लाख रुपये कीमत चुकानी पड़ी है.
RR Vs PBKS: राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दो रन से जीत मिली. इस जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं. संजू सैमसन पर स्लो ओवर रेट की वजह से कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई के चलते संजू सैमसन को 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
दरअसल, बीसीसीआई ने आईपीएल 14 में स्लो ओवर रेट के मद्देनज़र बेहद कड़े फैसले लिए हैं. बीसीसीआई ने अप्रैल में ही साफ कर दिया था कि जिस भी टीम की ओवर रेट स्लो रहेगी उसे भारी कीमत चुकानी होगी. 12 लाख का जुर्माना झेलने के बाद भी संजू सैमसन को राहत नहीं मिलने वाली है.
More Related News