
Sanju Samson के लिए बंद हुआ T20 World Cup का रास्ता? खुद ही कर लिया अपना नुकसान
Zee News
टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन (Sanju Samson) ने टीम में अपनी दावेदारी खुद ही खत्म कर ली है. श्रीलंका में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद उनको टीम में जगह मिलना ना के बराबर हो गया है.
कोलंबो: भारत को श्रीलंका के हाथों तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. पहले टी-20 मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी, जिसके बाद दूसरे टी-20 मैच को जीतकर श्रीलंका ने टी-20 सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए गुरुवार को आखिरी टी-20 मैच हर हाल में जीतना था, लेकिन भारत के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. ऐसे में टी20 विश्व कप में जो युवा बल्लेबाजों को मौका मिलने की बात हो रही थी और अब ऐसा लगता है कि उसके रास्ते बंद होते नजर आ रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम संजू सैमसन (Sanju Samson) का आता है और ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने अपने पैरों पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली है.More Related News