
Sanjeev Kumar Birth Anniversary: नूतन ने सबके सामने मारा था संजीव कुमार को थप्पड़, जानिए एक्टर की अनसुनी बातें
ABP News
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे संजीव कुमार की आज बर्थ एनिवर्सरी है. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दीं. फैंस को उनका फिल्म 'शोले' में निभाया गया 'ठाकुर' किरदार आज भी याद है.
Sanjeev Kumar Birth Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे संजीव कुमार की आज 83वीं बर्थ एनीवर्सरी है. संजीव कुमार का असली नाम हरिहर जेठालाल जरिवाला था. वह भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली एक्टर में से एक थे. उन्होंने मनोरंजन जगहत को न केवल अद्भुत और क्लासिक फिल्में दीं, बल्कि यादगार भूमिकाएं भी दीं जो अभी भी सिनेमा प्रेमियों के दिमाग में ताजा हैं. थ्रिलर और कॉमेडी से लेकर रोमांस तक, उन्होंने सभी किरदारों को सहजता से निभाया और गैर-ग्लैमरस किरदारों को निभाने में कोई आपत्ति नहीं की. बॉलीवुड इंडस्ट्री में वह हरी के नाम से जाने जाते थे और फैंस उन्हें 'ठाकुर' के तौर पर याद करते हैं. संजीव कुमार ने साल 1960 में आई फिल्म 'हम हिंदुस्तानी' से डेब्यू किया. इसमें उन्होंने बहुत छोटा-सा रोल निभाया और इसके बाद उन्होंने शोले, अंगूर, दस्तक, खिलौना, सीता गीता और कोशिश जैसी फिल्में की.More Related News