Sanjay Nishad: गाजीपुर पहुंचे संजय निषाद ने कहा- जबतक आरक्षण नहीं मिलता लड़ाई लड़ते रहेंगे
ABP News
Sanjay Nishad in Ghazipur: बीजेपी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद ने कहा कि हम यूपी में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि, आरक्षण के लिए हम लड़ाई जारी रखेंगे.
Sanjay Nishad in Ghazipur: भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी निषाद पार्टी जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को पिछले दिनों भाजपा ने विधान परिषद सदस्य बनाया और उनके विधान परिषद सदस्य बनने के बाद आज जनपद गाजीपुर में प्रथम आगमन होने पर उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. इसके पूर्व संजय निषाद ने मीडिया से प्रेस वार्ता कर अपनी बातें साझा करते हुए कहा कि, आरक्षण का जो मुद्दा रहा है उसके लिए एक रथ यात्रा निकाला गया है और उनके समाज को जब तक आरक्षण का लाभ नहीं मिल जाता है तब तक वे इसके लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे. आज की रैली में हम लोग यह संकल्प लेंगे कि, जब तक आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक हम लोग इसके लिए लड़ते रहेंगे. इस मुद्दे पर विचार करने के लिए दिल्ली और उत्तर प्रदेश की सरकार लगी हुई है.
एनडीए लड़ रही है चुनाव