
Sanjana Ganesan से शादी के बाद सीधे IPL 2021 में हिस्सा लेंगे Jasprit Bumarah, जल्द Mumbai Indians टीम से जुड़ेंगे
Zee News
क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarah) और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) की हाल में ही शादी हुई है. बुमराह के फैंस इस बात को लेकर लगातार चर्चा कर रहे हैं कि ये तेज गेंदबाज आखिर क्रिकेट के मैदान में कब वापसी करेंगे.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarah) ने 15 मार्च 2021 को मशहूर स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) की शादी कर ली. ये स्टार बॉलर फिलहाल छुट्टी पर हैं और अभी क्रिकेटर से दूर रहेंगे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumarah) पहले ही बीसीसीआई (BCCI) से अवकाश की इजाजत ली. फैंस उन्हें जल्द मैदान में देखना चाहते हैं. शादी की छुट्टियों के बाद इस मार्च महीने के आखिर में आईपीएल (IPL) की टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से जुड़ेंगे.More Related News