
Sanjana Ganesan ने Instagram पर शेयर किया Cool Dance, Fans बोले- 'Jaspreet Bumrah कहां हैं?'
Zee News
टीम इंडिया (Team) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) की पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने शनिवार के दिन एक डांस वीडियो शेयर किया है जो उनके चाहने वालों काफी पसंद आ रहा है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) की वजह से आईपीएल 2021 (IPL 2021) आईपीएल टलने के बाद फेमस स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) और उनके पति जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. 21 मई के दिन संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) के जरिए अपना डांस स्किल दिखाया है. उन्होंने इस वीडियो में अपने कूल डांस (Cool Dance) से फैंस का दिल जीत लिया है. सेलिब्रिटी स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) ने भी उनके इस पोस्ट को लाइक किया है. कई फैंस संजना से पूछ रहे हैं कि उनके पति जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) कहां हैं?More Related News