
Sanjana Ganesan की मेंहदी में दिखी Cricket की दीवानगी, World Cup 2019 की आ गई याद
Zee News
Jasprit Bumrah Sanjana Ganesan Wedding: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इनमें से एक तस्वीर ऐसी सामने आई जो ये साबित कर रही है कि संजना की क्रिकेट को लेकर दीवानगी कैसी है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ( Jasprit Bumarah) ने हाल में ही स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी कर ली है. इस कपल ने गोवा में करीबी रिश्तेदारों के बीच सात फेरे लिए. शादी के बाद से इनकी कई बेहतरीन तस्वीरें सामने आईं हैं.More Related News