![Samsung Vivo Smartphone: सैमसंग और वीवो ने भारत में लॉन्च किए अपने नए स्मार्टफोन, जानिए कितनी है कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/4f57adc35d08176b22a1213da1aad979_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Samsung Vivo Smartphone: सैमसंग और वीवो ने भारत में लॉन्च किए अपने नए स्मार्टफोन, जानिए कितनी है कीमत और क्या मिलेंगे फीचर्स
ABP News
Samsung galaxy s21FE, Vivo Y33T Price: सैमसंग गैलेक्सी एस21 एफई में 6.4 इंच की और वीवो वाई33 टी में 6.58 इंच की डिस्प्ले दी गई है.
Samsung galaxy s21FE, Vivo Y33T Features: सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन Samsung Galaxy S21 FE है. फोन में Exynos 2100 सिलिकॉन प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं दूसरे वेरिएंट में 8जीबी की रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में 6.4 इंच की अमोलिड डिस्प्ले दी गई है.
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का, टेलीफोटो लेंस 8 मेगापिक्सल का और अल्ट्रा वाइड एंगल वाला लेंस 12 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. जो 25 वॉट के चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके 128 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 49999 रुपये और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 53999 रुपये है.