
Samsung Galaxy M32 Launch Date: इस दिन भारत में एंट्री करेगा सैमसंग का फोन, लॉन्च से पहले लीक हुए स्पेसिफिकेशंस
ABP News
Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन अमेजन पर लिस्ट हुआ है, जिससे ये तय हो गया है कि फोन की बिक्री अमेजन के जरिए की जाएगी. फोन दो कलर ऑप्शंस के साथ मार्केट में उतारा जाएगा.
पॉपुलर टेक कंपनी सैमसंग भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. अब ये कंफर्म हो गया है कि Samsung Galaxy M32 फोन 21 जून को भारत में दस्तक देगा. ये फोन अमेजन पर दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. फोन अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है. लॉन्च से पहले फोन के कुछ जरूरी स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. आइए जानते हैं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में. संभावित स्पेसिफिकेशंसSamsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है.More Related News