
Samsung Galaxy M32 5G जल्द भारत में कर सकता है एंट्री, 6 GB रैम के साथ मिलेगा दमदार प्रोसेसर
ABP News
Samsung Galaxy M32 5G को Samsung Galaxy A32 5G स्मार्टफोन का रीब्रांड वर्जन माना जा रहा है. Galaxy M32 5G फोन को भारत में MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है.
साउथ कोरियन कंपनी Samsung भारत में अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M32 5G जल्द लॉन्च कर सकती है. दरअसल Samsung India की वेबसाइट पर इस फोन का सपोर्ट पेज लाइव कर दिया गया है, जिसके बाद इसके जल्द लॉन्च होने की संभावनाएं बढ़ गई हैं. इस सपोर्ट पेज पर फोन को मॉडल नंबर SM-M326B/DS के साथ लिस्ट किया गया है. Samsung Galaxy M32 5G का मॉडल नंबर भी यही है. ऐसे में कयासों को और हवा लग गई है. आइए जानते हैं फोन में क्या खास हो सकता है. Samsung Galaxy M32 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंसलिस्टिंग के आधार पर मिली जानकारी के मुताबिक ये फोन MediaTek Dimensity 720 प्रोसेसर से लैस हो सकता है. फोन Android 11 पर आधारित One UI पर काम करेगा. इसमें 6GB रैम दी जा सकती है. हालांकि ये कई वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है. इस फोन को लेकर कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं दी गई है. Samsung Galaxy M32 के स्पेसिफिकेशंसकंपनी ने इस फोन का 4G वर्जन हाल ही में भारत में लॉन्च किया था. Samsung Galaxy M32 स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz हो सकता है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.More Related News