Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी और 48MP कैमरे के साथ होगा लॉन्च
ABP News
Samsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन पांच कैमरे और दमदार प्रोसेसर के साथ बाजार में उतारा जाएगा. हालांकि अभी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन इसकी कुछ डिटेल्स जरूर सामने आई हैं.
साउथ कोरियन कंपनी Samsung अपना नया स्मार्टफोन Galaxy M23 5G मार्केट लेकर आ रही है. माना जा रहा है कि ये फोन इस साल के आखिर या फिर अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसके अलावा इसमें 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. फोन में 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. आइए जानते हैं फोन की अन्य खूबियों के बारे में. स्पेसिफिकेशंसSamsung Galaxy M23 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन एंड्रॉयड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक हीलीयो G90 प्रोसेसर का यूज किया जा सकता है. इसमें कंपनी 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दे सकती है. कैमराSamsung Galaxy M23 5G में फोटोग्राफी के लिए क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा. वहीं 2-2 मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर दिए जा सकते हैं. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है.More Related News