Samsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन 6000mAh की बैटरी के साथ भारत में हुआ लॉन्च, सिर्फ इतनी है कीमत
ABP News
Samsung ने अपने पुराने मॉडल Galaxy M21 का अपग्रेड वर्जन Galaxy M21 2021 Edition भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. इस फोन को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी पहली सेल 26 जुलाई को होगी.
साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग (Samaung) ने भारत में अपना नया मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung Galaxy M21 2021 Edition लॉन्च कर दिया है. ये फोन पिछले साल लॉन्च किए गए Samsung Galaxy M21 का ही अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा है. कंपनी ने इस फोन को 12,499 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बाजार में उतारा है. इसकी पहली सेल 26 जुलाई रात 12 बजे से अमेजन पर शुरू की जाएगी. इसके अलावा फोन की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए भी खरीदा जा सकेगा. आइए जानते हैं फोन की कीमत और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में. ये है कीमतSamsung Galaxy M21 2021 Edition स्मार्टफोन के 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है. वहीं इसके 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 14,499 रुपये में खरीद सकेंगे. यह फोन आर्कटिक ब्लू और चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.More Related News