Samsung Galaxy F22 MediaTek Helio G80 के साथ लॉन्च हुआ, भारत में कीमत व सेल ऑफर
The Quint
Samsung Galaxy F22 launched Price in India: सैमसंग गैलेक्सी F22 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया. Samsung Galaxy F22's 4GB RAM and 64GB internal storage was launched at Rs 12,499.
Samsung Galaxy F22 launched in India: सैमसंग ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपना नया फोन Samsung Galaxy F22 आज लॉन्च कर दिया है. Samsung की Galaxy F सीरीज का यह चौथा स्मार्टफोन है, इससे पहले कंपनी Galaxy F02s, Galaxy F12 और Galaxy F62 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी है.Samsung Galaxy F22 की भारत में कीमत, सेल ऑफरसैमसंग गैलेक्सी F22 के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 12,499 रुपये में लॉन्च किया गया है. वहीं 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले दूसरे वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये रखी गई है.नए सैमसंग गैलेक्सी F22 की बिक्री 13 जुलाई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक स्टोर पर शुरू होगी. बता दें सैमसंग की इस डिवाइस को पहले ही फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया जा चुका है. Samsung Galaxy F22 फोन डेनिम ब्लैक और डेनिम ब्लू दो रंगों में उपलब्ध होगा. सेल ऑफर्स के तहत स्मार्टफोन पर 1,000 रुपये की छूट है, जो फ्लिपकार्ट के प्रीपेड टॉन्जेक्शन पर मिलेगी.ADVERTISEMENTSamsung Galaxy F22 के फीचर्ससैमसंग गैलेक्सी एफ22 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच एचडी+ एस AMOLED डिस्प्ले दी गई है. डिवाइस में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले है. यह शीर्ष पर OneUI 3.0 के साथ Android 11 के साथ आता है.Samsung का नया बजट फोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है. फ्रंट कैमरे के लिए, डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 13MP का सेंसर है. पीछे की तरफ चार कैमरे हैं, जिनमें 48MP का प्राइमरी कैमरा शामिल है.ADVERTISEMENTइसे गहराई और मैक्रो शॉट्स के लिए 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा और दो 2MP सेंसर के साथ जोड़ा गया है. डिवाइस में 6,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है चार्ज के लिए 15W का फास्ट चार्जिंग चार्जर दिया गया है. फोन 3.5mm हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENT...More Related News