Samsung Galaxy A52s 5G भारत में लॉन्च हुआ, जानें कीमत व फीचर्स
The Quint
Samsung Galaxy A52s 5G launch: सैमसंग ने Galaxy A सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है. Samsung Galaxy A series new smartphone Samsung Galaxy A52s 5G has been launched in India today.
Samsung Galaxy A52s 5G launch: सैमसंग ने Galaxy A सीरीज का नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy A52s 5G भारत में आज लॉन्च कर दिया गया है. इससे पहले इस फोन को UK में लॉन्च किया गया था.सैमसंग का यह फोन क्वाड रियर कैमरों और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G में 120Hz AMOLED डिस्प्ले और स्टीरियो स्पीकर के साथ Dolby Atmos साउंड दिया गया है.ADVERTISEMENTSamsung Galaxy A52s 5G भारत में कीमतसैमसंग गैलेक्सी A52s 5G फोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये निर्धारित की गई है. वहीं 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 37,499 रुपयें रखी गई है. यह फोन बुधवार से Amazon, Samsung.com और प्रमुख दुकानों पर उपलब्ध होगा.इस फोन को एचडीएफसी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 3000 रुपये का कैशबैक मिल रहा हैं. इसके अलावा गैलेक्सी A52s 5G के बदले पुराना फोन देने पर ग्राहकों को 3,000 रुपयें का अपग्रेड बोनस मिलेगा. पिछले महीने, सैमसंग गैलेक्सी A52s 5G को यूके में 6GB + 128GB स्टोरेज के साथ GBP 409 (लगभग 41,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था.ADVERTISEMENTSamsung Galaxy A52s 5G फीचर्सSamsung Galaxy A52s 5G में 6.5 इंच का S-AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.फोन में पंच होल स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन मिलेगी.फोन में 8GB तक RAM मिलती है साथ ही ये 128GB इंटरनल स्टोरेज जिसे microSD कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.फोन Android 11 पर बेस्ट One UI 3.1 पर चलता है.फोन Snapdragon 778G चिपसेट के साथ आता है.ADVERTISEMENTफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.फोन में पीछे की तरफ 64MP का प्राइमरी कैमरा, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 5MP-5MP के दो अन्य सेंसर लगे हैं.फोन में 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.फोन में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर दिया गया हैं.सैमसंग फोन में IP67 रेटिंग है और यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आता है.फोन IP67-प्रमाणित है जो धूल और पानी प्रतिरोध प्रदान करता है.इस फोन का डाइमेंशन 159.9x75.1x8.4mm और वजन 189 ग्राम है.ADVERTISEMENT...More Related News