Samsung Galaxy यूजर्स के लिए है अच्छी खबर, नया अपडेट देगा iPhone जैसा अहसास
ABP News
गैलेक्सी स्मार्टफोन में एक नया अपडेट दिया जाएगा. यह अपडेट न सिर्फ सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाएगा बल्कि आपको iPhone यूज करने का अहसास दिलाएगा.
Samsung Galaxy Update: सैमसंग अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को टक्कर देने के लिए समय-समय पर अपने मोबाइल सेगमेंट में कुछ न कुछ नया लेकर आता है. अपनी पॉपुलर गैलेक्सी सीरीज को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने अहम फैसला किया है. इसके तहत गैलेक्सी स्मार्टफोन में एक नया अपडेट दिया जाएगा. यह अपडेट न सिर्फ सॉफ्टवेयर को और बेहतर बनाएगा बल्कि आपको iPhone यूज करने का अहसास दिलाएगा. अपडेट को लेकर कंपनी ने क्या कहा है और क्या खास होगा इसमें, आइए जानते हैं.
साल के अंत तक लॉन्च होगा यह अपडेट
More Related News