Samsung 18 जून को लॉन्च करेगा दो नए टैब , जानें कीमत व फीचर्स
The Quint
Samsung Galaxy Tab S7 FE, Galaxy Tab A7 Lite India Launch Date, price and features: सैमसंग ने Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite के लिए ‘नोटिफाई मी’ बटन के साथ डेडिकेटेड पेज बनाया हैं.
Samsung Galaxy Tab: सैमसंग ने भारत में अपने नए टैबलेट के लॉन्च की तारीख घोषित की है. Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite भारत में 18 जून को लॉन्च किया जाएगा. सैमसंग का यह नया टैबलेट 23 जून से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.सैमसंग ने Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite के लिए 'नोटिफाई मी' बटन के साथ डेडिकेटेड पेज बनाया हैं ताकि यूजर्स लेटेस्ट अपडेट मिल सकें. यह पहली बार है जब सैमसंग ने अपने टैबलेट का फैन एडिशन (FE) लॉन्च किया है.ADVERTISEMENTSamsung Galaxy Tab S7 FE, Galaxy Tab A7 Lite भारत में संभावत कीमतगैलेक्सी टैब S7 FE की कीमत लगभग ₹60,900 है और गैलेक्सी टैब A7 Lite की कीमत यूके में ₹15,400 के आसपास है. भारत में दोनों टैबलेट की कीमत लगभग समान होने की उम्मीद है. चूंकि टैबलेट पहले ही लॉन्च हो चुके हैं केवल कीमतों का खुलासा होना बाकी है.ADVERTISEMENTSamsung Galaxy Tab A7 Lite स्पेसिफिकेशनGalaxy Tab A7 Lite में 8.7 इंच का डब्ल्यूएक्सजीए+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 15:9 है. यह MediaTek Helio P22T प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और 3GB+32GB और 4GB+64GB के दो वेरिएंट में आता है. इसके रंग विकल्पों में ग्रे और सिल्वर शामिल हैं. गैलेक्सी टैब ए7 लाइट में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.इसके कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं. यह टैबलेट डॉल्बी एटमॉस द्वारा संचालित डुअल स्टीरियो स्पीकर से भी लैस है. गैलेक्सी टैब ए7 लाइट में 5,100mAh की बैटरी है जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.ADVERTISEMENTSamsung Galaxy Tab S7 FE स्पेसिफिकेशनSamsung Galaxy Tab S7 FE वन यूआई 3.1 के साथ एंड्रॉइड 11 पर चलता है. इसमें 12.4 इंच का डब्ल्यूक्यूएक्सजीए (2,560x600 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है. यह एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 750G SoC पर चलता है. टैबलेट में 64GB और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के विकल्प हैं जो दोनों माइक्रोएसडी कार्ड के साथ (1TB तक) तक सपोर्ट करते हैं.टैब में पीछे की तरफ 8-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है, जिसमें ऑटोफोकस लेंस है और फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है. गैलेक्सी टैब S7 FE में 10,090mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसका डाइमेंशन 185x284.8x6.3mm और वजन 608 ग्राम है.(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)ADVERTISEMENTPublished: 17 Jun 2021, 12:48 PM IST...More Related News