![Samsung लॉन्च करने जा रहा है Monster 5G स्मार्टफोन, कम कीमत पर मिलेगी दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, जानिए फीचर्स](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/08/24/905748-27.jpg)
Samsung लॉन्च करने जा रहा है Monster 5G स्मार्टफोन, कम कीमत पर मिलेगी दमदार बैटरी और धांसू कैमरा, जानिए फीचर्स
Zee News
Samsung कल Galaxy M32 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रहा है. डिवाइस दो स्पेसल वेरिएंट में आएगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी. लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स सामने आ चुका हैं. आइए जानते हैं...
नई दिल्ली. Samsung सितंबर में Galaxy M52 5G और गैलेक्सी F42 5G को भारत में लॉन्च करने वाला है. लेकिन उससे पहले कंपनी Galaxy M32 5G स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी. कंपनी इस हैंडसेट के सभी प्रमुख फीचर्स का खुलासा Amazon India पर पहले ही कर चुकी है. सैमसंग का लेटेस्ट मिड-रेंजर गैलेक्सी एम32 5जी भारत में 25 अगस्त की दोपहर 12 बजे पेश होगा. डिवाइस दो स्पेसल वेरिएंट में आएगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी. सूत्रों के मुताबिक गैलेक्सी एम32 स्मार्टफोन की बिक्री 2 सितंबर से शुरू होने की संभावना है. एम 32 5जी डिवाइस को प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में मीडियाटेक डेंसिटी 720 चिपसेट संचालित होगा. गैलेक्सी एम 32 5जी, गैलेक्सी एम42 5जी के बाद सैमसंग का दूसरा एम सीरीज 5जी स्मार्टफोन, आने वाली 5जी क्रांति के लिए यूजर्स को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए 12 5जी बैंड सपोर्ट मिलेगा. मतलब यह सैमसंग का सबसे पावरफुल मिड-रेंज 5जी स्मार्टफोन होगा.More Related News