
Samsung ने लॉन्च की धमाकेदार Galaxy Watch 4, चलते-फिरते मॉनिटर करेगा BP, जानिए कीमत और फीचर्स
Zee News
सैमसंग ने गैलेक्सी वॉच4 और गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक को लॉन्च किया. यह उपयोगकर्ताओं को चलते-फिरते, काम पर या घर पर अपने रक्तचाप की निगरानी करने की सुविधा देता है. आइए जानते हैं Samsung ने Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic की कीमत और खूबियां..
नई दिल्ली. Samsung ने Galaxy Watch 4 और Galaxy Watch 4 Classic को लॉन्च किया. डिवाइड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह उपयोगकर्ताओं को चलते-फिरते, काम पर या घर पर अपने रक्तचाप की निगरानी करने की सुविधा देता है. गैलेक्सी वॉच4 सैमसंग के अभूतपूर्व बायोएक्टिव सेंसर से लैस है. यह नया 3-इन-1 सेंसर तीन शक्तिशाली स्वास्थ्य सेंसर- ऑप्टिकल हार्ट रेट, इलेक्ट्रिकल हार्ट और बायोइलेक्ट्रिकल इम्पीडेंस एनालिसिस को ठीक से चलाने के लिए सिंगल चिप का उपयोग करता है, ताकि उपयोगकर्ता अपने रक्तचाप की निगरानी कर सकें, एफिब अनियमित दिल की धड़कन का पता लगा सकें, उनके रक्त ऑक्सीजन स्तर को माप सकें. गैलेक्सी वॉच4 क्लासिक ब्लूटूथ संस्करणों के लिए 349.99 डॉलर और एलटीई मॉडल के लिए 399.99 डॉलर से शुरू होगा और काले और चांदी के रंगों में 42 मिमी और 46 मिमी वेरिएंट में उपलब्ध होगा. डिवाइस 11 अगस्त से चुनिंदा बाजारों में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं, जिसकी खुदरा उपलब्धता 27 अगस्त से शुरू होगी.More Related News