
Samsung ने लॉन्च किया दमदार बैटरी वाला Samsung Galaxy A22, जानिए कीमत और धांसू फीचर्स
Zee News
Samsung Galaxy A22 5G: सैमसंग ने गैलेक्सी ए22 5जी (Samsung Galaxy A22 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. आइए जानते हैं इस फोन में क्या फीचर्स हैं और कितने रुपये में आप इसको खरीद सकते हैं.
Samsung Galaxy A22 5G: Samsung ने शुक्रवार को अपने नए गैलेक्सी ए22 5जी (Samsung Galaxy A22 5G) स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. कहा जा रहा है कि यह ए-सीरीज में 5जी कनेक्टिविटी के साथ पहला स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन के दो वेरिएंट हैं - 6जीबी प्लस 128 जीबी और 8जीबी प्लस 128जीबी, जिनकी कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 है. यह सभी रिटेल स्टोर्स, सैमसंग डॉट कॉम और प्रमुख ऑनलाइन पोर्टल्स पर उपलब्ध है. आइए जानते हैं Samsung Galaxy A22 5G के धांसू फीचर्स... सैमसंग इंडिया में मोबाइल मार्केटिंग विभाग में प्रमुख और वरिष्ठ निदेशक आदित्य बब्बर ने अपने एक बयान में कहा, "गैलेक्सी ए22 5जी को उपभोक्ताओं की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है और यह 90हट्र्ज डिस्प्ले, शानदार कैमरा और एक गजब के प्रोसेसर जैसे कई फीचर्स से लैस हैं."More Related News