
Samsung ने चोरी-छिपे लॉन्च किया कम कीमत वाला यह धमाकेदार स्मार्टफोन, चलेगा पानी में भी, जानिए कीमत और फीचर्स
Zee News
Samsung ने चोरी-छिपे जापान में अपना नया फोन लॉन्च किया है. जो काफी सस्ता है. Galaxy A21 Simple SCV49 फोन पानी में भी खराब नहीं होगा. आइए जानते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में...
नई दिल्ली. Samsung ने जापान में Galaxy A21 Simple SCV49 नामक एक नए स्मार्टफोन की घोषणा की है. यह डिवाइस मौजूदा A21 स्मार्टफोन का एक नया वेरिएंट है, जो देश में AU कैरियर के माध्यम से विशेष रूप से उपलब्ध है. सबसे खास बात फोन की है कि यह पानी में भी खराब नहीं होगा. साथ ही कम कीमत में कंपनी ने इस फोन को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं Galaxy A21 Simple SCV49 के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत के बारे में... गैलेक्सी ए21 सिंपल में 5.8 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है. TFT स्क्रीन 720 x 1560 पिक्सेल का HD+ रिज़ॉल्यूशन और 60Hz ताज़ा दर प्रदान करती है. सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके बैक पैनल में सिंगल 13 मेगापिक्सल का कैमरा और एलईडी फ्लैश है.More Related News